फिलीपीन के सांसदों ने उपराष्ट्रपति सारा डुटर्टे के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही का समर्थन किया

फिलीपीन के सांसदों ने उपराष्ट्रपति सारा डुटर्टे के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही का समर्थन किया

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 02:33 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 02:33 PM IST

मनीला, पांच फरवरी (एपी) फिलीपीन की उपराष्ट्रपति सारा डुटेर्टे के खिलाफ प्रतिनिधि सभा में महाभियोग की कार्यवाही की गई। आवश्यक संख्या से अधिक सांसदों ने उन्हें पद से हटाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रतिनिधि सभा के महासचिव रेजिनाल्ड वेलास्को ने कांग्रेस (फिलीपीन की संसद) के निचले सदन की एक पूर्ण बैठक में बताया कि कम से कम 215 सांसदों ने डुटेर्टे पर महाभियोग चलाने से संबंधित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, जो सदन द्वारा उनके खिलाफ महाभियोग चलाने पर विचार करने के लिए पर्याप्त संख्या है।

सदन के सांसदों से पर्याप्त समर्थन मिलने के बाद महाभियोग की शिकायत को सीनेट को भेजने का आदेश दिया गया, जो एक महाभियोग न्यायाधिकरण के रूप में कार्य करेगी और उपराष्ट्रपति के खिलाफ मुकदमा चलाएगी।

उपराष्ट्रपति डुटेर्टे के पिता रॉड्रिगो डुटेर्टे पूर्व राष्ट्रपति हैं। उपराष्ट्रपति और उनके पिता का राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर एवं उनके गुट के साथ राजनीतिक रूप से असहमति रही है। राष्ट्रपति के खेमे में सदन के अधिकतर सांसद भी शामिल हैं।

मार्कोस का कार्यकाल 2028 में समाप्त होने वाला है और उनके बाद डुटेर्टे को राष्ट्रपति पद का संभावित दावेदार माना जाता है।

एपी सुरभि वैभव

वैभव