Nepal Gen-Z Protest: Gen-Z Protest के बीच पीएम केपी ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही बड़ी बात

Nepal Gen-Z Protest: Gen-Z प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीएम केपी ओली की तरफ से कहा गया कि

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 12:41 PM IST

Nepal Gen-Z Protest/Image Credit: K P Sharma Oli X Handle

HIGHLIGHTS
  • नेपाल में Gen-Z Protest आक्रमक रूप लेता जा रहा है।
  • प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं के घर को आग के हवाले कर दिया है।
  • प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

काठमांडू: Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में अब राजनीतिक संकट गहराने लगा है। मंगलवार को ओली सरकार के 5 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सभी नेताओं में इस्तीफा देने की वजह सरकार की नीतियों और सोमवार को सोशल मीडिया बैन को लेकर हुई हिंसक Gen-Z प्रदर्शन के दौरान सरकारी कार्रवाई को बताई है। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के बीरगंज में नेपाल सरकार के कानून मंत्री अजय कुमार चौरसिया का घर जला दिया।

यह भी पढ़ें: Nepal Gen-Z Protest: Gen-Z प्रदर्शन के बीच ओली सरकार के 3 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं के घरों में लगाई आग 

इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Nepal Gen-Z Protest: इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में मुख्य रूप से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना मंत्रालय से जुड़े नाम शामिल हैं। उनका कहना है कि सरकार ने नागरिकों की आवाज को दबाने और लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान न करने के कारण ये कदम उठाया। साथ ही उप-प्रधानमंत्री ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा इस बात का संकेत है कि राजनीतिक असंतोष केवल कांग्रेस के भीतर ही नहीं, बल्कि सरकार के शीर्ष स्तर तक फैल गया है।

यह भी पढ़ें: Mohan Cabinet Ke Faisle: खत्म हुई मोहन कैबिनेट की बैठक, लिए गए अहम निर्णय, आप भी जानें सरकार के निर्णय 

पीएम ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Nepal Gen-Z Protest:  Gen-Z प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीएम केपी ओली की तरफ से कहा गया कि, “मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं। इसके लिए, मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें।”