सिडनी में नमो-नमो, एरिना स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, देखें लाइव
PM Modi addressing the Indian community at Arena Stadium
PM Modi addressing the Indian community
सिडनी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ मंगलवार को कूडोस बैंक एरिना पहुंचे, जहां वे थोड़ी देर में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मोदी राजकीय अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में गजब का उत्साह, जो थोड़ी देर में ही आरंभ होने वाला है।’’ पीएमओ ने इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल का एक वीडियो भी साझा किया। वह सिडनी के कूडोस बैंक एरिना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम के आयोजक इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन (आईएडीएफ) को बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।
Read More : 2000 के नोटों को लेकर एक और आया बड़ा अपडेट, डाकघरों में नहीं होगा इन नोटों का आदान-प्रदान…जानें वजह
आईएडीएफ के निदेशकों में से एक जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के एक सार्वजनिक सेवा प्रसारक को बताया, ‘‘भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय नौ साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने को लेकर उत्साहित है। वह 2014 में ऑस्ट्रेलिया आए थे और सिडनी के सामुदायिक स्वागत समारोह में एक बड़ी भीड़ ने उनका स्वागत किया था।’’ मोदी के समर्थकों ने ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है। हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे।
Read More : Dhar news : चलती बस में देखते ही देखते चली गई कंडक्टर की जान, CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर
ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं। उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री सिडनी में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सरकार ने कहा कि भारतीय समुदाय ‘‘हमारे बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक मुख्य हिस्सा’’ है। मोदी और अल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक होगी।

Facebook



