G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन से की मुलकात

PM Modi In G20 Summit: सोमवार को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की।

G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन से की मुलकात

PM Modi In G20 Summit

Modified Date: November 18, 2024 / 10:45 pm IST
Published Date: November 18, 2024 10:45 pm IST

नई दिल्ली : PM Modi In G20 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। सोमवार को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने जो बाइडेन के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। इस दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की और विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंचे। उन्होंने नाइजीरिया में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद 16-21 नवंबर की इस विदेश यात्रा के तहत ब्राजील का दौरा किया।

यह भी पढ़ें : CG Tehsildar Transfer List PDF: सीएम साय के जिले में बड़ा प्रशासनिक तबादला.. तहसीलदार और नायब तहसीलदार इधर से उधर, देखें लिस्ट..

 ⁠

PM मोदी ने एक्स पर शेयर की तस्वीर

PM Modi In G20 Summit:  ब्राजील में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इसकी तस्वीर भी पीएम मोदी ने साझा की थी। पीएम मोदी ने इस यात्रा को खास बताते हुए कहा कि यह भारत-ब्राजील के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगा। इससे पहले मोदी 2014 और 2019 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील का दौरा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Attack on Anil Deshmukh: चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व गृहमंत्री पर हमला, गंभीर रूप से घायल हुए कांग्रेस नेता, सामने आया वीडियो 

क्या है G20

PM Modi In G20 Summit:  जी20 (G20) एक अंतरराष्ट्रीय समूह है, जिसमें दुनिया की 19 प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं। इसका गठन 1999 में हुआ था, जब वैश्विक वित्तीय संकटों से निपटने और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने की जरूरत महसूस की गई। G20 सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन, वित्तीय स्थिरता, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है।

ये है G20 के सदस्य देश

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूके (यूनाइटेड किंगडम), और यूएसए (संयुक्त राज्य अमेरिका). साथ ही यूरोपीय संघ (EU) भी इसका हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : Face To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी उम्मीदें..उखड़ी सांस… खाद पर सियासत ज्यादा पर समाधान कहीं क्यों नहीं ? 

क्या है भारत की भूमिका

PM Modi In G20 Summit:  पिछले साल भारत ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी। उस समय, भारत ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के संदेश के साथ वैश्विक सहयोग को बढ़ावा दिया। इस बार ब्राजील में आयोजित सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत की नीतियों और दृष्टिकोण को वैश्विक नेताओं के सामने रखा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.