PM Modi Trinidad and Tobago Visit: बिहार की बेटी के देश पहुंचे पीएम मोदी, भोजपुरी चौताल की गूंज से हुआ भव्य स्वागत, संबोधन में कही ये बड़ी बातें

PM Modi Trinidad and Tobago Visit: बिहार की बेटी के देश पहुंचे पीएम मोदी, भोजपुरी चौताल की गूंज से हुआ भव्य स्वागत, संबोधन में कही ये बड़ी बातें

PM Modi Trinidad and Tobago Visit: बिहार की बेटी के देश पहुंचे पीएम मोदी, भोजपुरी चौताल की गूंज से हुआ भव्य स्वागत, संबोधन में कही ये बड़ी बातें

PM Modi Trinidad and Tobago Visit| Image Credit: ANI

Modified Date: July 4, 2025 / 08:40 am IST
Published Date: July 4, 2025 8:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • त्रिनिदाद और टोबैगो में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
  • त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  • प्रधानमंत्री कमला को बताया 'बिहार की बेटी'

त्रिनिदाद और टोबैगो। PM Modi Trinidad and Tobago Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो (T&T) की आधिकारिक यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला दौरा है और 1999 के बाद से प्रधानमंत्री स्तर पर T&T की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और उनकी पूरी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

READ MORE: IBC24 News Impact in Raipur: IBC24 के खबर से एक्टिव हुआ यातायात विभाग.. फर्जी नेम प्लेट-लाल बत्ती लगाकर घूमने वाले वाहन मालिकों को जारी किया नोटिस..

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 38 मंत्री और 4 सांसद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर भारतीय समुदाय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और T&T की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम, कोवा में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की।

READ MORE: Petrol Diesel Price Today: 93 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल की कीमत को लेकर भी आई राहत भरी खबर, जानिए आपके शहर में आज क्या है रेट

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो में उतरा। मैं प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर, कैबिनेट के प्रतिष्ठित सदस्यों और सांसदों को हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी। अब से कुछ घंटों में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।” पीएम मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए विशेष स्वागत को दर्शाते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें कहा कि, “आने वाले समय में भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच मित्रता और भी प्रगाढ़ हो।”

 ⁠

READ MORE: Sukhvinder Singh Sukhu Viral Video: जब CM खुद पहुंचे आपदा प्रभावित बेटियों के लिए राशन लेकर.. हेलीकॉप्टर से उतरते ही लगाया गले, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि, “त्रिनिदाद और टोबैगो में भारत को जानो (भारत को जानो) क्विज के विजेता युवाओं शंकर रामजतन, निकोलस मैराज और विंस महतो से मुलाकात की। इस क्विज ने दुनिया भर में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा दिया है और भारत के साथ हमारे प्रवासी समुदाय के जुड़ाव को और गहरा किया है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और T&T की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम, कोवा में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया।

READ MORE: Amarnath Cave History in Hindi: मुस्लिम चरवाहे ने की थी अमरनाथ गुफा की खोज.. 500 साल पुरानी है बाबा के वैभव की कहानी, हिन्दूओं में अटूट आस्था

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “मैं कुछ समय पहले ही इस खूबसूरत भूमि पर आया हूं, जहां पक्षियों की चहचहाहट गूंजती रहती है। और मेरा पहला संवाद यहां के भारतीय समुदाय से हुआ। यह बिलकुल स्वाभाविक लगता है, क्योंकि हम एक ही परिवार का हिस्सा हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है। आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया, उसने सबसे मजबूत आत्माओं को भी तोड़ दिया होगा। लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया। उन्होंने समस्याओं का डटकर सामना किया। उन्होंने गंगा और यमुना को पीछे छोड़ दिया, लेकिन अपने दिल में रामायण को ले गए। उन्होंने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन नमक नहीं। वे केवल प्रवासी नहीं थे; वे एक शाश्वत सभ्यता के संदेशवाहक थे। उनके योगदान ने इस देश को सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से लाभान्वित किया है।”

READ MORE: UP Crime News: कलयुगी बेटा.. झाड़-फूंक के शक में अपने ही पिता को दी दर्दनाक मौत, इस बात के लिए मानता था दोषी 

पीएम मोदी ने कहा कि, “जब मैं पिछली बार आया था, तब से लेकर अब तक 25 साल हो चुके हैं। तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है। बनारस, पटना, कोलकाता और दिल्ली भले ही भारत के शहर हैं, लेकिन यहां की सड़कों के नाम भी हैं। नवरात्र, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी यहां हर्ष, उल्लास और गर्व के साथ मनाई जाती है। चौताल और भिटक गण यहां खूब फलते-फूलते हैं। मैं यहां कई जाने-पहचाने चेहरों की गर्मजोशी देख सकता हूं। मैं युवा पीढ़ी की चमकीली आंखों में जिज्ञासा देख सकता हूं, जो एक-दूसरे को जानने और साथ-साथ बढ़ने के लिए उत्सुक हैं। हमारे रिश्ते भूगोल और पीढ़ियों से कहीं आगे तक फैले हुए हैं।”

READ MORE: Aaj ka Mausam: सावधान.. एक्टिव होने वाला है नया चक्रवात! अगले तीन दिन इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, जानें आज के मौसम का हाल 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है। सरयू जी और पवित्र संगम का ये जल आस्था का अमृत है। ये वो प्रवाहमान धारा है, जो हमारे मूल्यों को, हमारे संस्कारों को हमेशा जीवंत रखती है। आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ हुआ था। मुझे महाकुंभ का जल अपने साथ ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं कमला जी से अनुरोध करता हूं कि वे सरयू नदी और महाकुंभ का पवित्र जल यहां गंगा धारा में अर्पित करें।”

READ MORE: शह मात The Big Debate: फंड के बहाने वार..खाद, कमी कौन जिम्मेदार? क्या एनडीए काल में ज्यादा राशि मिलने की बात सही है? देखिए पूरी रिपोर्ट 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “प्रधानमंत्री कमला के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे। कमला जी स्वयं वहां जाकर भी आई हैं। लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है। लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।”

READ MORE: English medium study in govt schools: राज्य के 4 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में शुरू होगी इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई.. सरकार ने जारी किया आदेश

प्रधानमंत्री  मोदी ने आगे कहा कि, “वो समय अब दूर नहीं है कि जब कोई भारतीय चंद्रमा पर पहुंचेगा और भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा। हम अब तारों को सिर्फ गिनते नहीं हैं, आदित्य मिशन के रूप में उनके पास जाने का प्रयास करते हैं। हमारे लिए अब चंदा मामा दूर के नहीं है। हम अपनी मेहनत से असंभव को भी संभव बना रहे हैं।” “प्रधानमंत्री कमला के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे। कमला स्वयं वहां जाकर भी आई हैं। लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है।

READ MORE: One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति की बड़ी जीत.. पास हुआ ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, कई देशों की करेंसी पर पड़ सकता है बड़ा असर 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। जल्द ही, हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएंगे। भारत के विकास और प्रगति का लाभ सबसे जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। भारत ने साबित कर दिया है कि हम गरीबों को सशक्त बनाकर गरीबी को हरा सकते हैं। विश्व बैंक ने नोट किया है कि भारत ने पिछले दशक में 250 मिलियन से अधिक लोगों को अत्यधिक गरीबी से ऊपर उठाया है। भारत की वृद्धि हमारे नवोन्मेषी और ऊर्जावान युवाओं द्वारा संचालित हो रही है।”

READ MORE: Heavy Rain Alert Issues: राज्य के इन जिलों आज फिर होगी मूसलाधार बारिश.. अबतक 37 की मौत, 400 करोड़ से ज्यादा संपत्ति का नुकसान

पीएम मोदी ने कहा कि, “मैं त्रिनिदाद और टोबैगो को बधाई देता हूं कि वह इस क्षेत्र में UPI अपनाने वाला पहला देश है। अब, पैसे भेजना गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज भेजने जितना आसान हो जाएगा। मैं वादा करता हूं कि यह वेस्टइंडीज की गेंदबाजी से भी तेज होगा।” पीएम ने आगे कहा कि, लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।”

 


लेखक के बारे में