न्यूयार्क। भारत में लगातार निवेश का बेहतर माहौल बन रहा है। अगर आप भारत में कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। वैश्विक काराबारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के ग्लोबल बिजनेस फोरम में ये बात कही। ग्लोबल फोरम के मंच से मोदी ने कहा कि हमने कॉर्पोरेट सेक्टर में भारी टैक्स कटौती करने का फैसला किया है, जो कि एक क्रांतिकारी फैसला साबित हुआ है।
PM Narendra Modi interacts with top American business leaders in New York. The extensive agenda includes harnessing investment opportunities in India and boosting commercial linkages between India and USA. pic.twitter.com/qwjN10usfw
— ANI (@ANI) September 25, 2019
ये भी पढ़ें- ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की ट्रंप की तारीफ, ट्रंप ने…
नई सरकार बनने के बाद उनकी सरकार ने 50 से ज्यादा गैरजरूरी कानूनों को खत्म कर दिया है, जो पहले निवेश करने में बाधा डालती थी। बिजनेस फोरम के मंच से मोदी ने कहा कि ये तो एक शुरूआत है। भारत में निवेश के लिए दुनिया के कारोबारियों के लिए ये गोल्डल अवसर है।
Prime Minister Narendra Modi interacts with top American business leaders in New York. pic.twitter.com/xukjNo3hhv
— ANI (@ANI) September 25, 2019
ये भी पढ़ें- अमेरिका में मोदी के स्वागत के लिए ‘हाउडी मोदी’ कार्यकम, मोदी-ट्रंप …
पीएम मोदी ने कहा कि अगर वैश्विक कारोबारी भारत के बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है, उनके लिए सभी क्षेत्र में निवेश के अवसर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भारत को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है।