PM Modi Live From Polland
PM Modi Live From Polland : वारसॉ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पोलैंड के दौरे पर हैं। वे आज यह वारसा में भारतवंशियों को सम्बोधित कर रहे है। आप भी देखें live
Grateful to the Indian diaspora in Poland for their warmth. Speaking at a community programme in Warsaw. https://t.co/tqvRMS9bKF
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
PM Modi Live From Polland : बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पोलैंड की राजधानी में वलीवाडे-कोल्हापुर शिविर की स्मृति में स्थापित पट्टिका पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले दिन में दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे मोदी ने मोंटे कैसीनो युद्ध स्मारक के पास स्थापित वलीवाडे-कोल्हापुर शिविर की स्मारक पट्टिका पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसका उद्घाटन नवंबर 2017 में किया गया था। महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के निकट वलीवाडे गांव वह स्थान है जहां 5,000 से अधिक पोलिश लोग रहे, एकजुट हुए और अपनी मातृभूमि लौटने से पहले कई वर्षों तक कार्यरत रहे। उनमें से अधिकांश लोग द्वितीय विश्व युद्ध के भीषण संघर्ष के दौरान पोलिश शिविरों से निकासी के बाद भूमि या समुद्री मार्ग से वहां पहुंचे थे।