नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के अपने आखिरी पड़ाव के तहत मंगलवार को नीदरलैंड्स पहुंचे। उन्होंने डच पीएम मार्क रूटे से मुलाकात की। ज्वाइंट स्टेटमेंटस में मोदी ने कहा- ष्द्विपक्षीय संबंधों की बात करें तो पिछले 3 सालों में नीदरलैंड्स एफडीआई का सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है।