न इमरान चाहिए न कोई और…हमें सिर्फ नरेंद्र मोदी चाहिए, पाकिस्तान में उठी मोदी को पीएम बनाने की मांग!
न इमरान चाहिए न कोई और...हमें मो सिर्फ नरेंद्र मोदी चाहिए! Narendra modi ko Pradhan mantri banana chahte hai pakistani
PM Modi said this about Muslim vote
इस्लामाबाद: Narendra modi ko Pradhan mantri banana chahte hai pakistani पाकिस्तान की जनता इन दिनों महंगाई की मार से खून के आंसू रो रही है। यहां जनता को दैनिक उपभोग की चीजें दोगुने से अधिक दाम में खरीदना पड़ रहा है। यहां हालत ऐसी है कि जनता को पेट्रोल 300 रुपए लीटर खरीदना पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान का भी वजीर ए आजम बनाने की मांग कर रहे हैं।
Narendra modi ko Pradhan mantri banana chahte hai pakistani सामने आए इस वीडियो में पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि ‘कभी हम इंडिया के साथ तुलना करते थे, लेकिन अब कोई मुकाबला है ही नहीं। वे कहीं ऊपर हैं और कम कहीं नीचे हैं। हमें हमेशा पढ़ाया गया कि पाकिस्तान का दुश्मन है भारत। लेकिन हमें झूठे अहंकार को छोड़कर दोस्ती करनी चाहिए, वह हमारा बड़ा भाई, इस बात को मानना ही चाहिए। पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक भले आदमी हैं। उन्होंने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान अलग मुल्क ना बना होता तो यह ऐसी स्थिति न होती। यहां से अच्छा तो मोदी है, वहां लोग कैसे उन्हें मानते हैं। हमें मोदी मिल जाए। हमें ना तो नवाज शरीफ चाहिए, ना इमरान खान चाहिए और ना ही परवेज मुशर्रफ की जरूरत है।
हमें पीएम मोदी चाहिए, जो यहां के टेढ़े लोगों को सीधा करें। उन्होंने कहा कि हमें या तो नरेंद्र मोदी की जरूरत है या फिर अर्दोआन चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान भी तो सही दाम पर तेल और राशन ले ही रहे हैं। हम भी भारतीय मुसलमान ही होते तो बेहतर होता। ऐसे पाकिस्तान में रहने से अच्छा था कि देश ही ना बंटता। गौरतलब है कि पाकिस्तान इन दिनों गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
"Humein sirf PM Modi chahiye…": this Pakistani's desperate plea goes viral
Read @ANI Story | https://t.co/hDk1iCXDUn#PMModi #SanaAmjad #Pakistan #PakYouTuber #ShehbazSharif pic.twitter.com/FdMxaOYT8L
— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023

Facebook



