लंदनः Poisonous insect bites ब्रिटेन में एक बार फिर अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक महिला को बिना चेक किए अपना ही टॉयलेट यूज करना महंगा पड़ गया। दरअसल, महिला टॉयलेट सीट पर जैसे ही बैठी, उसे जांघ में किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। यह कीड़ा सीट के नीचे ही बैठा हुआ था और इसके काटने के बाद महिला की जांघ के पास तुरंत एक बड़ा सा घाव हो गया। बहरहाल महिला का एक अस्पताल में इलाज जारी है।
read more : सोशल मीडिया में निगरानी और मॉनिटरिंग सेल का गठन, सीएम भूपेश के निर्देश के बाद एसपी ने बनाई टीम
Poisonous insect bites मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के यॉर्कशायर की रहने वाली केनॉन की महिला बिना देखे ही टॉयलेट यूज कर लिया। जैसे ही महिला टॉयलेट सीट पर बैठी, उसे जांघ में कीड़े ने काट लिया। महिला को तेज दर्द होने लगा। यह कीड़ा सीट के नीचे ही बैठा हुआ था और इसके काटने के बाद महिला की जांघ के पास तुरंत एक बड़ा सा घाव हो गया। बताया जा रहा है कि यह एक जहरीली मकड़ी थी जो काफी जहरीली होती है। घटना के बाद महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
read more : भारत की बड़ी उपलब्धि! ‘कोवैक्सीन टीके’ को मिलेगी WHO से मान्यता, आपात उपयोग के लिए मंजूरी देने की सिफारिश
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां एक महिला बाथरूम का दरवाजा खोलकर अंदर गई और उसने जैसे ही टॉयलेट सीट की ओर कदम बढ़ाए, उसने देखा कि वहां सीट पर एक अजगर बैठा हुआ है। जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया था।