पोलैंड ने आग की घटना का हवाला देते हुए क्रैकुफ में रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया

पोलैंड ने आग की घटना का हवाला देते हुए क्रैकुफ में रूसी वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 01:45 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 01:45 PM IST

वारसॉ, 12 मई (एपी) पोलैंड के विदेश मंत्री रोदेक सिकोरस्की ने सोमवार को कहा कि वह दक्षिणी शहर क्रैकुफ में रूस के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दे रहे हैं।

इससे पहले पोलैंड के अधिकारियों ने कहा था कि पिछले साल वारसॉ में आग की एक घटना में एक व्यावासायिक केंद्र के तबाह होने के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया गया था।

सिकोरस्की ने एक बयान में कहा, ‘‘रूस की विशेष सेवाओं ने मैरीविल्स्का स्ट्रीट पर शॉपिंग सेंटर के खिलाफ साजिश का निंदनीय कार्य किया है, इसके साक्ष्यों के संदर्भ में मैंने क्रैकुफ में रूसी संघ के वाणिज्य दूतावास के संचालन के लिए अपनी सहमति वापस लेने का फैसला किया है।’’

मैरीविल्स्का 44 शॉपिंग सेंटर में 12 मई, 2024 को आग लग गई थी जिसमें करीब 1,400 दुकानें और सेवा केंद्र थे। इनमें कई विक्रेता वियतनाम से थे, और यह घटना वारसॉ में वियतनामी समुदाय के कई लोगों के लिए त्रासदी साबित हुई।

एपी वैभव नरेश

नरेश