दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए पोलैंड के राष्ट्रपति, पिछले महीने ही लगवाई थी बूस्टर डोज

दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए पोलैंड के राष्ट्रपति, पिछले महीने ही लगवाई थी बूस्टर डोज! Poland's president again infected with corona virus

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

वारसॉ:  president Andrzej Duda again infected पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजे डूडा के दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक सहयोगी ने बुधवार को बताया कि उनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं। सहयोगी पावेल स्रॉत ने ट्विटर पर बताया कि डूडा डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर है।

Read More: पूरे प्रदेश में 1 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश, रात 9 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, ओडिशा सरकार ने जारी किया निर्देश

president Andrzej Duda again infected स्रॉत ने बताया कि 49 वर्षीय डूडा ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया है और उन्होंने पिछले महीने टीके की बूस्टर खुराक भी लगवायी थी। राष्ट्रपति ने उनके कार्यालय के कर्मचारियों में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इस सप्ताह जांच करायी थी। डूडा इससे पहले अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे।

Read More: सेबी में निकली बंपर भर्ती, मैनेजर सहित कई पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल