पोप फ्रांसिस ने संत उपाधि के उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए वेटिकन के राज्य सचिव से मुलाकात की

पोप फ्रांसिस ने संत उपाधि के उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए वेटिकन के राज्य सचिव से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 05:02 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 05:02 PM IST

रोम, 25 फरवरी (एपी) वेटिकन ने मंगलवार को कहा कि पोप फ्रांसिस इतने स्वस्थ हैं कि उन्होंने संभावित संत पद के उम्मीदवारों से जुड़े नए आदेशों को मंजूरी देने के लिए वेटिकन के राज्य सचिव और उनके सहायक से अस्पताल में मुलाकात की।

मंगलवार को ‘होली सी’ के दोपहर के बुलेटिन में प्रकाशित आदेशों से संकेत मिलता है कि फ्रांसिस के अस्पताल में भर्ती होने और गंभीर हालत में होने के बावजूद वेटिकन का तंत्र काम कर रहा है। यह मुलाकात सोमवार को हुई थी।

एपी वैभव पवनेश

पवनेश