आव्रजन के खिलाफ कार्रवाई और स्वास्थ्य बजट में कटौती के लिए ट्रंप के विरुद्ध प्रदर्शनों की तैयारी

आव्रजन के खिलाफ कार्रवाई और स्वास्थ्य बजट में कटौती के लिए ट्रंप के विरुद्ध प्रदर्शनों की तैयारी

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 10:58 AM IST

शिकागो, 17 जुलाई (एपी) अमेरिका में बड़े पैमाने पर आव्रजकों के निर्वासन और स्वास्थ्य खर्चों में कटौती जैसी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादित नीतियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को देशभर में 1,600 से अधिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।

सड़कों, अदालत परिसरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन होने की उम्मीद है। आयोजकों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया है।

पब्लिक सिटिजन नामक संगठन की सह-अध्यक्ष लीजा गिलबर्ड ने मंगलवार को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम अपने देश के इतिहास के सबसे भयावह दौर से गुजर रहे हैं। हम सभी बढ़ते निरंकुशतावाद की चपेट में हैं। हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों, स्वतंत्रताओं व अपेक्षाओं को चुनौती दी जा रही है।’’

अटलांटा और सेंट लुईस, ओकलैंड, कैलिफोर्निया, एनापोलिस, मैरीलैंड में बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।

एपी जोहेब शोभना

शोभना

शोभना