रिपोर्ट में दावा, भारत और जापान को धमका रहा चीन

रिपोर्ट में दावा, भारत और जापान को धमका रहा चीन

  •  
  • Publish Date - November 16, 2018 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

वाशिंगटन। अमेरिका की राष्ट्रीय रक्षा रणनीति आयोग (एनडीएससी) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन अनुचित प्रभाव का इस्तेमाल कर भारत और जापान जैसे अमेरिकी सहयोगियों को धमका रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पहले की तुलना में आज अमेरिका की सुरक्षा और खुशहाली को बहुत ज्यादा खतरा है। रिपोर्ट में अमेरिका की श्रेष्ठता को चीन से मिल रही कड़ी चुनौती को उल्लेखित करते हुए ये बातें कहीं गई हैं।

एक पैनल का कहन है कि प्रतिद्वंद्वी और दुश्मन अमेरिका को विभिन्न मोर्चों और क्षेत्रों में चुनौतियां दे रहे हैं। इस पैनल को एनडीएससी की समीक्षा करने और उस संबंध में सिफारिशें करने के लिए संसद से अधिकार प्राप्त है। कहा गया है कि अगर अमेरिका इन हालात से निपटने के लिए तत्काल कोई कदम नहीं उठाता है, तो इसके परिणाम बेहद गंभीर व दीर्घकालिक होंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 152 प्रत्याशियों के नाम 

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में अमेरिका की ताकत का लोहा मनवाने वाली उसकी सैन्य क्षमता और राष्ट्रीय सुरक्षा बेहद खतरनाक स्तर तक खराब हुई है। बता दें कि अमेरिका और चीन का रुख अक्सर एक दूसरे के विपरित ही रहता है।