ईरानी मिसाइलों ने अमेरिकी एयरबेस पर ढाया कहर, 80 लोगों की मौत का दावा

ईरानी मिसाइलों ने अमेरिकी एयरबेस पर ढाया कहर, 80 लोगों की मौत का दावा

ईरानी मिसाइलों ने अमेरिकी एयरबेस पर ढाया कहर, 80 लोगों की मौत का दावा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: January 8, 2020 6:17 am IST

ईरान। अमेरिकी एयर बेस पर ईरान के दागे गए मिसाइलों में 80 लोगों के मारे जाने का दावा गिया गया है। बता दें ईरान ने अपने कमांडर सुलेमानी की मौत का बदला लेने अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल अटैक किया था।

 

इस हमले में 80 लोग मारे गए हैं। एएनआई के हवाले से ये खबर है। हालांकि  ईरानी प्रेस टीवी ने स्वतंत्र रूप से हताहतों की संख्या के बारे में स्पष्ट नहीं किया है।

पढ़ें- Watch Video: अमेरिका को ईरान का मुहतोड़ जवाब, ईराक स्थित अमेरिकी ठि..

 बता दें ट्रंप ने इस हमले के बाद गुरुवार को बड़ा जवाब देने की बात कही है। कल का दिन दोनों देशों के लिए विश्वंशक हो सकता है। अमेरिका अपनी सैनिकों के मारे जाने का बड़ा बदला ले सकती है। वहीं ईरान की ओर से भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। दुनियाभर की नजर दोनों देशों पर लगी है।

पढ़ें- हैरतअंगेज प्राकृतिक घटना, एक साथ दिखे तीन सूरज, रोशनी भी तीन गुना ज..

 टीचर का टेरर


लेखक के बारे में