तेहरान के कुछ हिस्सों में निवासी हमलों से पहले जगह छोड़ दें: इजराइली सेना की चेतावनी

तेहरान के कुछ हिस्सों में निवासी हमलों से पहले जगह छोड़ दें: इजराइली सेना की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 07:40 PM IST

तेल अवीव, 16 जून (एपी) इजराइल की सेना ने ईरान की राजधानी के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को इजराइली हमलों से पहले वहां से निकल जाने की चेतावनी दी है।

ईरान ने सोमवार तड़के इजराइल पर मिसाइलों से हमला किया, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए, जबकि इजराइल ने दावा किया कि उसने तेहरान पर हवाई श्रेष्ठता हासिल कर ली है और वह बिना किसी बड़े खतरे का सामना किए ईरानी राजधानी के ऊपर से उड़ान भर सकता है।

संघर्ष के चौथे दिन, इजराइली सेना ने कहा कि उसने मध्य ईरान में 120 से अधिक सतह से सतह पर मार करने वाले मिसाइल लांचरों को नष्ट कर दिया है, जो ईरान के कुल मिसाइल लांचर का एक तिहाई है।

इसने यह भी कहा कि लड़ाकू विमानों ने तेहरान में ईरान के कुद्स फोर्स से संबंधित 10 कमांड केंद्रों पर हमला किया था। कुद्स फोर्स, ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड की एक विशिष्ट शाखा है, जो ईरान के बाहर सैन्य और खुफिया अभियान चलाती है।

एपी प्रशांत दिलीप

दिलीप