Retirement Age Increased Latest News: 5 साल बढ़ाई गई रिटायरमेंट की उम्र.. 60 की जगह 65 वर्ष में होगी सेवानिवृत्ति, जुलाई 2025 से लागू होगा नियम
सरकार द्वारा लागू की जा रही यह नई नीति देश के स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा और प्रशासनिक क्षेत्रों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। विशेष रूप से रिटायरमेंट के करीब पहुंचने वाले उन कर्मचारियों को लाभान्वित करेगी जो अभी अपना काम छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।
Retirement age increased by 5 years order issued || Image- Dewcare Non-Medical Care Services file
- दक्षिण अफ्रीका में सेवानिवृत्ति की उम्र 65 हुई।
- सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र में 5 साल इजाफा।
- पेंशन प्रणाली पर दबाव कम करने के लिए फैसला।
Retirement age increased by 5 years order issued: जोहान्सबर्ग: भारत की तरह अलग अलग देशो में शासकीय सेवाओं में नियोजित कर्मचारी और अफसर अपनी सेवानिवृत्ति की उम्र में इजाफे की मांग पर अड़े है। भारत में फिलहाल केंद्रीय सेवाओं के कर्मचारियों के लिए फिलहाल 62 वर्ष की उम्र रिटायरमेंट के लिए निर्धारित की गई है। कुछ महीने पहले ही सरकार की तरफ से यह भी साफ़ कर दिया गया था कि, फिलहाल इस उम्रसीमा में प्रस्ताव उनके पास नहीं है। भविष्य में ऐसे विषयों पर विचार कर फैसले लिए जायेंगे।
Read More: एक्मे सोलर ने आंध्र प्रदेश में 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटे की बीईएसएस परियोजनाएं हासिल कीं
बहरहाल इस बीच खबर आई है कि, मई महीने के एक प्रस्ताव को दक्षिण अफ्रीका की सरकार अगले महीने यानी की जुलाई से लागू किये जाने की तैयारी में जुटी हुई है। यह प्रस्ताव भी शासकीय सेवाओं में कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाये जाने से जुड़ा हुआ है। पिछले महीने ही सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने लोक सेवकों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष किये जाने के एक प्रमुख नीतिगत बदलाव की घोषणा मई महीने में की थी। सरकार ने बताया था कि, लम्बे वक़्त से किये जा रहे इस मांग के पूरा होने से इसका फायदा लाखों कर्मचारियों पर को मिलेगा। वही पेंशन सिस्टम पर पड़ रहे भारी दबाव को भी काम किया जा सकेगा।
क्यों लिया गया यह फैसला?
Retirement age increased by 5 years order issued: पिछले कुछ के वर्षों में दक्षिण अफ्रीका अपनी सार्वजनिक सेवा पेंशन प्रणाली में सुधार करने पर लगातार काम कर रहा था। जीवन प्रत्याशा में वृद्धि और समय से पहले सेवानिवृत्त होने वालों की बढ़ती संख्या ने सरकारी कर्मचारी पेंशन कोष (GEPF) पर काफी दबाव महसूस किया जा रहा था। प्रणाली में स्थिरता और नागरिकों के बेहतर वित्तीय स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने आयु वृद्धि को लागू किया है। देश के लोक सेवा एवं प्रशासन मंत्री ने बताया था कि, यह कदम न केवल दक्षिण अफ्रीका को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाता है, बल्कि सिविल सेवा के भीतर संस्थागत समस्याओ को सुलझाने में भी मददगार साबित होगा।
GEPF Raises Retirement Age to 67: What This Means for 45,000 Workers Starting 1 August!
GEPF Raises Retirement Age to 67: The Government Employees Pension Fund (GEPF) has officially announced an increase in the retirement age from 65 to 67, affecting approximately 45,000 workers pic.twitter.com/asCnqg6NnE
— Judaeda Blanco (@Judaeda3) June 22, 2025
इन सेक्टर पर पड़ेगा प्रभाव
Retirement age increased by 5 years order issued: सरकार द्वारा लागू की जा रही यह नई नीति देश के स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा और प्रशासनिक क्षेत्रों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। विशेष रूप से रिटायरमेंट के करीब पहुंचने वाले उन कर्मचारियों को लाभान्वित करेगी जो अभी अपना काम छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। इस फैसले से सरकारी कर्मचारी अब उच्च पेंशन लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
The South African government has now officially confirmed what has long been feared: they want to use the country’s pension funds to finance their own failed industrialisation plans and infrastructure projects. Finance Minister Enoch Godongwana announced this in Parliament on 21…
— JG (Johan) van Zyl ✍✝️ (@JGvanZyl_ZA) June 2, 2025


Facebook



