रूहानी ने पश्चिमी देशों से 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने का आग्रह किया
रूहानी ने पश्चिमी देशों से 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने का आग्रह किया
तेहरान, 10 फरवरी (एपी) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने पश्चिमी देशों से बुधवार को 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने का आग्रह किया।
देश इस समय 1979 की इस्लामिक क्रांति की वर्षगांठ मना रहा है। हालांकि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पारंपरिक रैलियों और मार्च का आयोजन इस बार नहीं हो रहा है।
रूहानी ने कहा कि ‘‘प्रतिबंधों का युग’’ खत्म हो गया है और यह समझौता आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है।
रूहानी ने एक भाषण के दौरान कहा, ‘‘दुनिया और इस क्षेत्र के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है। एकमात्र रास्ता निश्चित रूप से कूटनीति का रास्ता है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘‘अल्लाह’’ ने सत्ता से हटाया, जिन्होंने अमेरिका को परमाणु समझौते से बाहर निकाला और ईरान पर प्रतिबंध लगाए।
ईरान की इस्लामिक क्रांति 11 फरवरी, 1979 में हुई थी।
एपी
देवेंद्र पवनेश
पवनेश

Facebook



