रूस ने जेल में बंद नवलनी के खिलाफ नए आरोप लगाए

रूस ने जेल में बंद नवलनी के खिलाफ नए आरोप लगाए

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 08:44 PM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 08:44 PM IST

मॉस्को, दो दिसंबर (एपी) जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी पर रूसी अभियोजकों द्वारा नए आरोप लगाए गए हैं।

उग्रवाद सहित विभिन्न अपराधों का दोषी पाए जाने के बाद 47 वर्षीय नवलनी पहले से ही 30 साल से अधिक अवधि की जेल की सजा काट रहे हैं। उनके समर्थक हालांकि इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं। अपने सहयोगियों से नवलनी ने कहा कि उन पर रूस की दंड संहिता के अनुच्छेद 214 के तहत आरोप लगाया गया, जिसमें बर्बरता के अपराध शामिल हैं।

उन्होंने अपनी टीम के माध्यम से शुक्रवार को सोशल मीडिया पर टिप्पणियों में लिखा, “मुझे यह भी नहीं पता कि मैं अपने बारे में नवीनतम खबर को दुखद बताऊं, हास्यास्पद या फिर बेतुका।”

नवलनी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि अनुच्छेद 214 क्या है, और पता करने का कोई जरिया भी नहीं। मेरे ऐसा करने से पहले आपको पता चल जाएगा।”

उन्होंने कहा कि ये आरोप क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) की “हर तीन महीने में मेरे खिलाफ एक नया आपराधिक मामला शुरू करने” की मंशा का हिस्सा है।

एपी प्रशांत दिलीप

दिलीप