रूस और यूक्रेन के बीच जारी है जंग, इधर बेलारूस ने दी तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी, रूस का ऐसा कर रहा मदद

रूस और यूक्रेन के बीच जारी है जंग, इधर बेलारूस ने दी तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी, रूस का ऐसा कर रहा मदद : Russia's ally Belarus warns of World War III

  •  
  • Publish Date - March 25, 2022 / 12:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

ल्वीव, (एपी) । बेलारूस के एक प्रमुख नेता ने आगाह किया है कि यूक्रेन में पश्चिमी शांतिरक्षक बलों को तैनात करने संबंधी पोलैंड का प्रस्ताव तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकता है।

यह भी पढ़ें : अब्दुल करीम करता था भोपाल में पकड़े गए आतंकवादियों के लिए सभी इंतजाम, जानिए कैसे हुई थी आतंकियों से मुलाकात

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पोलैंड के पिछले सप्ताह किए गए शांति मिशन की पेशकश की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘इसका मतलब तीसरा विश्व युद्ध होगा।’’बेलारूस रूस का सहयोगी है और उसने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है उन्होंने कहा,‘‘हालात बेहद गंभीर और तनावपूर्ण हैं।’’

यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से शुरू होगी पांचवी और 8वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी

ल्वीव: उत्तरी शहर चेर्निहिव के एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने कहा है कि आबादी के लिए तबाही सामने है क्योंकि रूसी सैनिक जानबूझकर खाद्य भंडार को निशाना बना रहे हैं।

इस हफ्ते एक हवाई हमले में देसना नदी पर बना पुल नष्ट हो गया, जो यूक्रेन-नियंत्रित क्षेत्र से दक्षिण में भोजन और अन्य सहायता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग था।

यह भी पढ़ें : मौत के बाद भी किसी पुरुष के शरीर में जिंदा रहते हैं स्पर्म…कितने समय तक रहेगा प्रभावी? AIIMS Bhopal ने शुरू की रिसर्च

शहर परिषद के सचिव ओलेक्जेंडर लोमाको ने कहा,‘‘इस पुल के जरिए ही मानवीय मदद, दवाइयां और भोजन शहर में आए जाते थे। उन्होंने हालांकि दावा किया कि शहर पूरी तरह से यूक्रेनी सैनिकों के कब्जे में है।

यह भी पढ़ें : पिछले 4 दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल कर रहे हैं वन कर्मचारी, मौजूदा ग्रेड पर वेतन में बढ़ोतरी सहित इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा