S Jaishankar In UNGA: एस जयशंकर ने दी कनाडा को सख्त नसीहत, इशारों ही इशारों में ताकतवर देशों को भी चेताया

S Jaishankar Full Speech In UNGA एस जयशंकर ने दी कनाडा को सख्त नसीहत, इशारों ही इशारों में ताकतवर देशों को भी चेताया

S Jaishankar In UNGA: एस जयशंकर ने दी कनाडा को सख्त नसीहत, इशारों ही इशारों में ताकतवर देशों को भी चेताया

Consensus reached on first meeting of India-Ukraine

Modified Date: September 26, 2023 / 10:02 pm IST
Published Date: September 26, 2023 10:02 pm IST

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को नसीहत दी है। साथ ही दुनिया के बड़े ताकतवर देशों को भी इशारों ही इशारों में जाता दिया कि वह दिन पुराने हो गए जब भारत को आँख दिखाया जाता था। (S Jaishankar Full Speech In UNGA)  उन्होंने कहा कि सियासी सहूलियत के हिसाब से आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर एक्शन नहीं लेना चाहिए। अपनी सहूलियत के हिसाब से क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं हो सकता। अभी भी कुछ देश ऐसे हैं, जो एक तय एजेंडे पर काम करते हैं लेकिन ऐसा हमेशा नहीं चल सकता और इसके खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए। जब वास्तविकता, बयानबाजी से कोसों दूर हो जाती है तो हमारे भीतर इसके खिलाफ आवाज उठाने का साहस होना चाहिए।

UNGA में विदेश मंत्री में एस। जयशंकर ने कहा, “ऐसे समय में जब पूर्व-पश्चिम ध्रुवीकरण इतना तीव्र है और उत्तर-दक्षिण विभाजन इतना गहरा है, नई दिल्ली शिखर सम्मेलन भी इस बात की पुष्टि करता है कि कूटनीति और संवाद ही एकमात्र प्रभावी समाधान हैं।।। वे दिन ख़त्म हो गए हैं जब कुछ देश एजेंडा तय करते थे और दूसरों से उसके अनुरूप चलने की उम्मीद करते थे।”

कंगारुओं के खिलाफ तीसरे ODI के लिए इन 3 खिलाड़ियों को आराम.. जाने क्या है क्लीन स्वीप का पूरा प्लान

 ⁠

विदेश मंत्री में एस। जयशंकर ने कहा, “भारत की पहल की वजह से G-20 में अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिली है। ऐसा करके हमने पूरे महाद्वीप को एक आवाज दी, जिसका काफी समय से हक रहा है। इस महत्वपूर्ण कदम से संयुक्त राष्ट्र, जो उससे भी पुराना संगठन है, सुरक्षा परिषद को समसामयिक बनाने के लिए प्रेरित होना चाहिए।”

विदेश मंत्री में एस। जयशंकर ने कहा, “भारत विविध साझेदारों के साथ सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है। गुटनिरपेक्षता के युग से, अब हम ‘विश्व मित्र – दुनिया के लिए एक मित्र’ के युग में विकसित हो गए हैं। यह विभिन्न देशों के साथ जुड़ने और जहां आवश्यक हो, हितों में सामंजस्य स्थापित करने की हमारी क्षमता और इच्छा में परिलक्षित होता है। यह QUAD के तीव्र विकास में दिखाई देता है; यह BRICS समूह के विस्तार या I2U2 के उद्भव में भी समान रूप से स्पष्ट है।”

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown