पेरिस, 17 मई (एपी) सनोफी और ग्लैक्सोस्मिथक्लिन के कोविड-19 टीके के प्रारंभिक परीक्षणों में सभी वयस्क आयुवर्गों में प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने के संकेत मिले हैं और इसके साल के अंत में बाजार में आने की उम्मीद है। हालांकि शुरुआत में इसके परीक्षण में सफलता नहीं मिली थी।
टीके के दूसरे चरण के परीक्षण के सोमवार को जारी परिणामों के अनुसार इस संभावित टीके की दो खुराकें लगाये जाने के बाद प्रतिभागियों में उसी तरह एंटीबॉडी बनने का पता चला जिस तरह कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों में बनते हैं।
दवा निर्माता कंपनियों ने कहा है कि उनकी योजना है कि अंतिम स्तर के परीक्षण और उत्पादन आगामी सप्ताहों में शुरू कर दिया जाए तथा उन्हें उम्मीद है कि 2021 के अंत तक उनके टीके को नियामक मंजूरी मिल जाएगी।
नियामकों ने अनेक कोविड-19 टीकों को पहले ही मंजूरी दे दी है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी से निपटने के लिए अभी और टीकों की जरूरत है क्योंकि दुनियाभर के देशों में स्वास्थ्य महकमे के लोग अपने नागरिकों को तेजी से टीका लगाने के लिए प्रयासरत हैं।
सनोफी-जीएसके का टीका यूरोपीय संघ की टीकाकरण रणनीति का अहम हिस्सा रहा है और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की सरकार ने उसका समर्थन किया था।
लेकिन अनुसंधानकर्ताओं को शुरुआती परीक्षण में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर इसे नये सिरे से तैयार करना पड़ा था।
एपी वैभव शाहिद
शाहिद