कोलंबो। emergency in Sri Lanka declaration of PM : आर्थिक संकट से जूझ रही श्रीलंका में लगातार हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जिसके बाद अब राष्ट्रपति Gotabaya Rajapaksa देश में आपातकाल का ऐलान कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि देश की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के रखरखाव के लिए ये फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर.. सनकी पति ने पत्नी और दो मासूम बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर किया ये काम
बता दें कि श्रीलंका में आजादी के बाद से यह पहला ऐसा मौका है जब देश में महंगाई के चलते इस तरह के हालात बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सबसे पहले पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद से सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: KKR की पंजाब के खिलाफ आसान जीत, कप्तान मयंक अग्रवाल ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठिकरा
emergency in Sri Lanka declaration of PM : वहीं अब राष्ट्रपति राजपक्षे ने उनके और उनकी सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद आपातकाल का ऐलान किया है। बात दें कि 31 मार्च को राष्ट्रपति के आवास पास लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, उन पर जमकर लाठियां भी बरसाई गईं।
यह भी पढ़ें: चंबल एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य की हो चुकी है शुरुआत, लेकिन तय समय पर पूरा नहीं हो रहा काम
इसके बाद श्रीलंका के अलग-अलग इलाकों से पुलिस से झड़प हो रही है, आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं और जमीन पर माहौल तनाव का बना हुआ है। आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका में हालात इतने खराब हो गए हैं कि छात्रों की पढ़ाई पर बैन लग गया है। पहली बार देश में कागज की ऐसी किल्लत हो गई है कि परीक्षाओं को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगति कर दिया गया है। इसके अलावा देश में बिजली संकट भी पैदा हो गया है। इन सब चुनौतियों से परेशान होकर ही कई लोग अब सड़क पर उतर आए हैं। वे अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: नई शराब दुकान खुलते ही लोगों ने किया पथराव, शराब की बोतलों को किया आग के हवाले