सीनेट में ट्रंप शपथ के तहत गवाही देः डेमोक्रेटिक पार्टी

सीनेट में ट्रंप शपथ के तहत गवाही देः डेमोक्रेटिक पार्टी

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 07:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

वाशिंगटन, चार फरवरी (एपी) अमेरिका की संसद में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट में महाभियोग की सुनवाई के तहत शपथ के साथ गवाही देने को कहा है।

ट्रंप के एक सलाहकार ने सदन महाभियोग प्रबंधकों के पत्र पर टिप्पणी के लिए संदेश का तत्काल जवाब नहीं दिया।

सीनेट में महाभियोग की सुनवाई नौ फरवरी को शुरू होगी।

ट्रंप पर अपने समर्थकों को भड़काने का आरोप है, जो छह जनवरी को यूएस कैपिटल (संसद भवन परिसर) में जबरन घुस गये थे।

एपी

नोमान सुभाष

सुभाष