(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, सात दिसंबर (भाषा) नेपाल की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने तथा भारत द्वारा वित्तपोषित विकास परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी रविवार को काठमांडू पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मुनु महावर अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान कई उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से मुलाकात करने तथा वित्त मंत्री रामेश्वर खनल, वाणिज्य मंत्री अनिल कुमार सिन्हा और गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल से मिलने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने बताया कि काठमांडू में महावर की चर्चा पांच मार्च को होने वाले चुनाव के लिए भारत के समर्थन और सहयोग पर केंद्रित होगी। उन्होंने कहा कि वह नेपाल में भारत द्वारा वित्तपोषित विकास परियोजनाओं की प्रगति का भी आकलन करेंगे।
वह विदेश सचिव अमृत बहादुर राय से मुलाकात के अलावा एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी भी जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि वह भैरहवा में भारत की सहायता से निर्मित एकीकृत चेकपोस्ट का भी निरीक्षण करेंगे।
महावर सितंबर में ‘जेन जेड’ प्रदर्शन के बाद से नेपाल का दौरा करने वाले सबसे वरिष्ठ भारतीय अधिकारी हैं। इस प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।
भाषा
सुरभि नरेश
नरेश