गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत अब भी ‘यथावत’: बीएनपी

गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत अब भी ‘यथावत’: बीएनपी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 10:26 AM IST

ढाका, एक दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत अब भी ‘‘यथावत’’ है। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष जिया को 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सीने में संक्रमण की शिकायत थी, जिससे उनके हृदय और फेफड़े प्रभावित हुए। चार दिन बाद, स्वास्थ्य जटिलताएं बढ़ने पर उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में स्थानांतरित किया गया था।

बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने रविवार को कहा कि जिया (80) की स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया है।

‘द डेली स्टार’ अखबार ने उनके हवाले से कहा, ‘‘चिकित्सकों से हमें पता चला कि उनकी हालत बिगड़ी नहीं है, लेकिन इसमें उल्लेखनीय सुधार भी नहीं हुआ है।’’

रिजवी ने बताया कि अब तक उन्हें विदेश ले जाने के संबंध में चिकित्सकों की ओर से कोई सलाह नहीं मिली है। शनिवार को बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा था कि चिकित्सकों ने संकेत दिया है कि उन्हें विदेश में इलाज की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन उनकी वर्तमान स्थिति अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति नहीं देती।

बीएनपी ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी हालत ‘गंभीर’ है। पार्टी ने जनता से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की थी।

बांग्लादेश के दिवंगत राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी जिया लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं, जिनमें जिगर और गुर्दे संबंधी समस्याएं, मधुमेह, गठिया और आंखों की बीमारियां शामिल हैं।

इस वर्ष वह उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए चार महीने लंदन में रहने के बाद छह मई को ढाका लौटी थीं।

भाषा मनीषा शोभना

शोभना