सिंगापुर : भारतीयों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की

सिंगापुर : भारतीयों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 04:24 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 04:24 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, एक मई (भाषा) सिंगापुर में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

भारतीय उच्चायोग द्वारा यहां आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में 250 से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल हुए।

उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने कहा, ‘‘22 अप्रैल को जो हुआ वह एक आतंकवादी हमला था और इसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। जिस तरह से हमला किया गया और जिस तरह से उन्हें निशाना बनाया गया वह बहुत ही अभूतपूर्व है।’’

सिंगापुर सरकार पहले ही पर्यटकों की अभूतपूर्व हत्या की निंदा कर चुकी है।

भाषा धीरज माधव

माधव