सिंगापुर डॉर्मिटोरी में रहने वाले प्रवासी कामगारों को मनोरंजन केंद्र जाने की अनुमति देगा

सिंगापुर डॉर्मिटोरी में रहने वाले प्रवासी कामगारों को मनोरंजन केंद्र जाने की अनुमति देगा

सिंगापुर डॉर्मिटोरी में रहने वाले प्रवासी कामगारों को मनोरंजन केंद्र जाने की अनुमति देगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 29, 2020 12:11 pm IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 29 अक्टूबर (भाषा) सिंगापुर कोरोना वायरस की वजह से मार्च महीने से ही अपने डॉर्मिटोरी (सामूहिक शयनकक्ष) में सीमित कुछ विदेशी कामगारों को मनोरंजन केंद्रों में जाने की अनुमति देगा।

सरकार ने यह कदम देश में सामुदायिक स्तर पर घटी संक्रमण दर के बाद पाबंदियों में दी जा रही ढील के तहत उठाया है।

 ⁠

मानवबल मंत्रालय के हवाले से चैनल न्यूज एशिया ने बताया कि शनिवार से डॉर्मिटोरी में रहने वाले वे विदेशी कामगार जिनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, अपने साप्ताहिक अवकाश पर मनोरंजन केंद्र जा सकेंगे।

यह फैसला दो महीने के परीक्षण के बाद आया है जिसमें 300 डॉर्मिटोरी में रहने वाले करीब 30 हजार प्रवासी कामगारों को छुट्टी के दिन मनोरंजन केंद्र जाने की अनुमति दी गई थी।

इन केंद्रों पर कामगार किराने के सामान की खरीददारी कर सकेंगे, पैसे भेज सकेंगे, बाल कटा सकेंगे और अपने दोस्तों के साथ खाना खा सकेंगे।

इन केंद्रों पर सुरक्षित दूरी अधिकारी होंगे जो सुनिश्चित करेंगे की कामगार कोविड-19 सुरक्षा नियमों का अनुपालन करें।

डॉर्मिटोरी में रहने वाले कामगारों को आवंटित मनोरंजन केंद्र में जाने के लिए ‘एसजीवर्कपास’ मोबाइल ऐप के जरिये वहां जाने से सात दिन पहले एक्जिट पास के लिए आवेदन करना होगा और भीड़-भाड़ से बचने के लिए पूर्व निर्धारित समय लेना होगा।

इस बीच, सिंगापुर में बृहस्पतिवार को बाहर से आए सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 57,994 हो गई। ये सात लोग बुधवार को बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, म्यांमार और फिलीपींस से आए थे और यहां आने के बाद से उन्हें तय अवधि के लिए पृथक-वास में रहने के लिए कहा गया है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में