Six Chinese astronauts gather in space: अंतरिक्ष में पहली बार एकत्रित हुए छह अंतरिक्ष यात्री, पांच दिनों तक एक साथ करेंगे काम |

Six Chinese astronauts gather in space: अंतरिक्ष में पहली बार एकत्रित हुए छह अंतरिक्ष यात्री, पांच दिनों तक एक साथ करेंगे काम

अंतरिक्ष में पहली बार एकत्रित हुए चीन के छह अंतरिक्ष यात्री, Six Chinese astronauts gather for the first time in space

Edited By :   Modified Date:  November 30, 2022 / 09:57 AM IST, Published Date : November 30, 2022/9:34 am IST

Six Chinese astronauts gather in space:  बीजिंग, 30 नवंबर । चीन के निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले एक अंतरिक्ष यान में सवार तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने बुधवार को वहां मौजूद अपने तीन सहकर्मियों से मुलाकात की। इसके साथ ही अंतरिक्ष में पहली बार देश के छह अंतरिक्ष यात्री इकट्ठा हुआ।

चीन ने मंगलवार रात अपने निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक अंतरिक्ष यान के जरिये तीन अंतरिक्ष यात्रियों-फी जुनलॉन्ग, डेंग किंगमिंग और झांग लू को रवाना किया था।

read more:  CGPSC Vacancy 2022: सीजीपीएससी के 189 पदों के लिए कल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, मात्र इतने दिनों का मिलेगा मौका

Six Chinese astronauts gather in space:  चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) के अनुसार, शेनझोउ-15 अंतरिक्ष यान को उत्तर-पश्चिमी चीन स्थित जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद तीन लोगों ने तीन नए क्रू सदस्यों का गले लगाकर स्वागत किया। उन्होंने एक सामूहिक तस्वीर भी खींची।

read more: Weather Update : सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 16 जिलों में पारा 6 ℃ तक गिरा, चेतावनी जारी

पांच दिन एक साथ मिलकर काम करेंगे

ये छह अंतरिक्ष यात्री निर्धारित कार्यों के लिए करीब पांच दिन एक साथ मिलकर काम करेंगे। इसके बाद अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने तक रहने वाले पहले के तीन यात्री पृथ्वी पर लौट आएंगे।

Six Chinese astronauts gather in space: चीन और अमेरिका के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच बीजिंग के इस साल के अंत तक अपने अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण पूरा करने की उम्मीद है।

निर्माण पूरा होने के बाद चीन अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन रखने वाला एकमात्र देश होगा, क्योंकि रूस का अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) कई देशों की भागीदारी वाला एक प्रोजेक्ट है।