स्पेन के मंत्रिमंडल ने कातालूनिया के नौ अलगवावादियों की सजा माफ की

स्पेन के मंत्रिमंडल ने कातालूनिया के नौ अलगवावादियों की सजा माफ की

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मैड्रिड, 22 जून (एपी) स्पेनिश मंत्रिमंडल ने कातालूनिया के 2017 की अलगाववादी गतिविधियों में संलिप्त रहे नौ जन प्रतिनिधियों की सजा मंगलवार को माफ कर दी।

प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने इस कदम को सुलह के लिए आवश्यक बताया है।

उन्होंने टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया कि यह कातालूनिया और स्पेन के लिए सर्वश्रेष्ठ फैसला है। हम वार्ता के एक नये युग की शुरूआत होने की उम्मीद करते हैं। ’’

कातालूनिया के पूर्व उप राष्ट्रपति ओरियल जंकरास को राजद्रोह और सरकारी धन के दुरूपयोग को लेकर 2019 में 13 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, मंत्रिमंडल के फैसले के बाद अब वह अपने सहयोगियों के साथ रिहा हो जाएंगे।

एपी सुभाष दिलीप

दिलीप