इस सांसद को कोर्ट ने सुनाई है मौत की सजा, सदन में ली पद और गोपनीयता की शपथ

इस सांसद को कोर्ट ने सुनाई है मौत की सजा, सदन में ली पद और गोपनीयता की शपथ

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका में हत्या के एक मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे सत्तारूढ़ दल के एक नवनिर्वाचित सांसद को मंगलवार को स्पीकर ने संसद के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई।

Read More: हथियारबंद लोगों ने साध्वी के साथ किया गैंगरेप, आश्रम में ही बंधक बनाकर दिया घिनौनी करतूत को अंजाम

श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) के सांसद प्रेमलाल जयशेखरा को पांच अगस्त के संसदीय चुनावों से महज कुछ ही दिन पहले हत्या के एक मामले में 31 जुलाई को दोषी ठहराया गया था। उन्होंने दक्षिण पश्चिम रत्नापुर क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। स्पीकर महिंदा यापा अबेयवर्द्धना ने उन्हें संसद के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई।

Read More: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी गिरफ्तार

इससे पहले, अपीलीय अदालत ने एक अंतरिम आदेश जारी कर कारागार महा आयुक्त को संसद में जयशेखरा के उपस्थित होने के लिये इंतजाम करने को कहा था। जयशेखरा ने अपीलीय अदालत में एक रिट याचिका दायर कर राहत प्रदान करने का अनुरोध किया था।

Read More: मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, कंगना के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई, क्या उद्धव ठाकरे अपने पुत्र पर लगे ड्रग्स के आरोपों की जांच कराएंगे?

जनवरी 2015 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में रत्नापुर उच्च न्यायालय ने जयशेखरा और दो अन्य लोगों को मौत ही सजा सुनाई थी। हालिया चुनाव में एसएलपीपी की शानदार जीत के बाद जयशेखरा 20 अगस्त को संसद के उदघाटन सत्र में शामिल नहीं हो पाये थे।

Read More: झारखंड में कोरोना के 1577 नये मामले सामने आए, 14 और मरीजों की मौत