श्रीलंका में 25 अप्रैल को कराये जायेंगे स्थानीय निकाय चुनाव: चुनाव आयोग

श्रीलंका में 25 अप्रैल को कराये जायेंगे स्थानीय निकाय चुनाव: चुनाव आयोग

श्रीलंका में 25 अप्रैल को कराये जायेंगे स्थानीय निकाय चुनाव: चुनाव आयोग
Modified Date: March 7, 2023 / 09:49 pm IST
Published Date: March 7, 2023 9:49 pm IST

कोलंबो, सात मार्च (भाषा) श्रीलंका के चुनाव आयोग ने देश के स्थानीय चुनाव के लिए 25 अप्रैल की नयी तारीख मंगलवार को घोषित की।

देश में नौ मार्च को यह चुनाव होने थे लेकिन देश के वर्तमान आर्थिक संकट से जुड़े कई कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया।

चुनाव आयोग के एक बयान में कहा गया है कि संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी शीघ्र ही नयी तारीख की घोषणा करेंगे।

 ⁠

इस घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने मंगलवार सुबह को उन अधिकारियों से बातचीत की जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने चुनाव कराने में सहयोग का निर्देश दिया था।

पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने वित्त सचिव को 2023 के बजट में 340 स्थानीय परिषदों के चुनाव के लिए किये गये आवंटन को जारी करने का आदेश दिया था।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में