ताइवान में भूकंप का तगड़ा झटका

ताइवान में भूकंप का तगड़ा झटका

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 08:06 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 08:06 PM IST

ताइपे, 11 जून (एपी) ताइवान में हुआलिएन शहर से लगभग 71 किलोमीटर दक्षिण में बुधवार शाम में भूकंप आया। यह जानकारी निगरानी एजेंसियों ने दी।

भूकंप बुधवार शाम 7:01 बजे मोबाइल फोन अलार्म बजने के कुछ ही सेकंड बाद आया।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.9 थी और इसका केंद्र जमीन में 31.1 किलोमीटर की गहरायी पर स्थित था। हालांकि ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन ने इसकी तीव्रता 6.4 बतायी।

राजधानी ताइपे में इमारतें करीब एक मिनट तक हिलती रहीं। हालांकि, भूकंप में किसी बड़ी क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

राजधानी ताइपे से 154 किलोमीटर दक्षिण में स्थित हुआलिएन की आबादी अपेक्षाकृत कम है, जबकि द्वीप का पश्चिमी भाग अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है।

एपी अमित पवनेश

पवनेश