Publish Date - February 27, 2025 / 07:15 AM IST,
Updated On - February 27, 2025 / 03:43 PM IST
HIGHLIGHTS
एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 49 हो गई है
काहिरा : Sudan Army Plane Crashes सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 49 हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। खारतूम मीडिया कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना में 10 अन्य लोग घायल हुए हैं।
Sudan Army Plane Crashes सेना ने एक बयान में बताया कि ‘एंटोनोव’ विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 49 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि विमान ओमडुरमैन के कर्रारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक आम नागरिक के घर पर गिरा जिसके कारण जमीन पर भी लोगों की मौत होने की आशंका है। सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था।
"Sudan Army Plane Crashes" की घटना कब और कहां हुई?
यह दुर्घटना मंगलवार को सूडान के ओमडुरमैन शहर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय हुई।
"सूडान सैन्य विमान दुर्घटना" में कितने लोग मारे गए?
इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 49 हो गई है, जबकि 10 अन्य लोग घायल हुए हैं।
"ओमडुरमैन विमान हादसा" किस कारण से हुआ?
अभी तक दुर्घटना के कारणों का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है।
"सूडान में गृहयुद्ध" का इस दुर्घटना से क्या संबंध है?
सूडान 2023 से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जिसमें सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ के बीच संघर्ष चल रहा है, हालांकि इस दुर्घटना का सीधा संबंध अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
"ओमडुरमैन विमान हादसे" में आम नागरिक भी प्रभावित हुए हैं क्या?
हाँ, दुर्घटनाग्रस्त विमान ओमडुरमैन के कर्रारी जिले में एक घर पर गिरा, जिससे जमीन पर भी लोगों की मौत होने की आशंका है।