Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान में मिलिट्री कंपाउंड में हुआ आत्मघाती हमला, 4 बच्चों समेत 12 की मौत, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बार फिर एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 06:53 AM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 06:58 AM IST

Damoh Crime News। Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बार फिर एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है।
  • इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
  • इस हमले में मारे गए लोगों में 4 बच्चें और दो महिलाएं शामिल है।

पेशावर : Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बार फिर एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हमला उस वक्‍त हुआ, जब लोग रमजान के पवित्र महीने में अपना उपवास खोल रहे थे। इस दौरान बड़े धमाके हुए और गोलीबारी भी हुई। इस हमले में मारे गए लोगों में 4 बच्चें और दो महिलाएं शामिल है।

मिलिट्री कंपाउंड में घुसकर हमलावरों ने किया हमला

Terrorist Attack In Pakistan: मिली जानकारी के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में स्थित मिलिट्री कंपाउंड में लोग रमजान के पवित्र महीने में अपना उपवास खोल रहे थे। इसी दौरान अचानक हमलावर वहां पहुंचे और हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि, आतंकवादी समूह के दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी दो कारों को सेना परिसर में घुसा दिया, जिसके बाद एक भयंकर विस्फोट हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर से जुड़े जैश अल फुरसान संगठन ने ली है।

यह भी पढ़ें: Wednesday Ka Rashifal: मिथुन समेत इन राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य, आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ अधूरे काम भी होंगे पूरे 

मारे गए 6 आतंकी

Terrorist Attack In Pakistan: एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षा बलों की उनसे मुठभेड़ हुई। प्रारंभिक रिपोर्टों से पुष्टि हुई है कि 6 आतंकवादी मारे गए हैं। पांच से छह और हमलावरों ने छावनी में घुसने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें मार गिराया गया। क्षेत्र में ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल शेष हमलावरों का पीछा कर रहे हैं।

पीएम शरीफ ने जताया दुख

Terrorist Attack In Pakistan: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने “रमजान के पवित्र महीने के दौरान निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले कायर आतंकवादियों” की निंदा की और कहा कि यह दया के लायक नहीं हैं।

आत्मघाती हमला क्या होता है?

आत्मघाती हमला वह हमला होता है जिसमें हमलावर अपने प्राणों की आहुति देकर किसी स्थान या व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है। यह आमतौर पर बम विस्फोट या अन्य विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल करके किया जाता है।

पेशावर में आत्मघाती हमले में कितने लोग मारे गए हैं?

 पेशावर में हुए आत्मघाती हमले में 12 लोग मारे गए हैं और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

किस आतंकवादी समूह ने पेशावर में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली?

पेशावर में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर से जुड़े जैश अल फुरसान संगठन ने ली है।

आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा बलों ने क्या कदम उठाए?

 आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों से मुठभेड़ की और 6 आतंकवादियों को मार गिराया। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा बल शेष हमलावरों का पीछा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस आत्मघाती हमले पर क्या प्रतिक्रिया दी?

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रमजान के पवित्र महीने में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों की निंदा की और कहा कि यह कायरतापूर्ण कार्य है।