सर्वे रिपोर्ट, पाकिस्तान में 70 फीसदी लोग नहीं जानते इंटरनेट क्या है

सर्वे रिपोर्ट, पाकिस्तान में 70 फीसदी लोग नहीं जानते इंटरनेट क्या है

  •  
  • Publish Date - November 13, 2018 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

इस्लामाबाद। ऐसे समय में जब इंटरनेट सारी दुनिया में छाया हुआ है, एक देशो ऐसा भी है जहां ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि इंटरनेट क्या है। बात हो रही है पाकिस्तान की, जहां एक सर्वे रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि यहां 15 से 65 आयु वर्ग के 70 प्रतिशत लोग नहीं जानते कि इंटरनेट क्या होता है। ये सर्वे इन्फर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नॉलजी (आईसीटी) ने किया।

पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक थिंक टैंक लिरनेशिया के इस सर्वे में पाकिस्तान के 2,000 परिवारों को शामिल किया गया। इससे जानकारी सामने आई कि 15-65 आयु वर्ग की आबादी में सिर्फ 30 फीसदी लोगों को इंटरनेट के बारे में जानकारी है।

थिंक टैंक का दावा है कि सैम्पलिंग पद्धति को 15 से 65 आयु वर्ग की 98 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया था। ये सर्वे 2017 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच किए गया। इस सर्वे से यह जानने में मदद मिली कि कितने यूजर्स आईसीटी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं और कितने नहीं।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ का ट्रेलर हुआ रिलीज,सारा का दिखा ग्लमैरस अवतार 

रिपोर्ट में पाकिस्तान के साथ ही कई दूसरे एशियाई देशों में भी इंटरनेट को लेकर जागरूकता में कमी की बात सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट का इस्तेमाल न करने के पीछे की मुख्य वजह है इसके बारे में जागरूकता का अभाव।