भारत और भूटान के साथ सीमा मुद्दे पर बातचीत आगे बढ़ रही है : चीनी श्वेत पत्र

भारत और भूटान के साथ सीमा मुद्दे पर बातचीत आगे बढ़ रही है : चीनी श्वेत पत्र

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 09:25 PM IST

(के.जे.एम. वर्मा)

बीजिंग, 22 मई (भाषा) चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक नए श्वेत पत्र में कहा गया है कि भारत और भूटान के साथ सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत ‘आगे बढ़ रही है।”

हाल ही में मंदारिन भाषा में जारी किए गए 23-पृष्ठ के श्वेत पत्र में चीन और इसकी एक-दलीय राजनीतिक प्रणाली के सामने आने वाले कई आंतरिक व बाहरी खतरों का उल्लेख किया गया है।

‘नए युग में चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा’ शीर्षक वाले श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन ने अपने 14 में से 12 पड़ोसी देशों के साथ सीमा मुद्दों को सुलझा लिया है और इस मामले पर भारत और भूटान के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन और वियतनाम के बीच बेइबू खाड़ी के जल क्षेत्र का सीमांकन पूरा कर लिया गया है, नौ पड़ोसी देशों के साथ सीमा रक्षा सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, 12 देशों के साथ सीमा रक्षा वार्ता और बैठक तंत्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही नियमित रूप से मैत्रीपूर्ण यात्रााएं, वार्ता, संयुक्त गश्त और सीमा पार अपराध संबंधी संयुक्त अभ्यास जैसे विषयों का भी जिक्र किया गया है।

भारत और भूटान के साथ चीन के सीमा विवाद अभी सुलझ नहीं पाए हैं जबकि कई देशों के साथ समुद्री विवाद जारी है, जिनमें पूर्वी चीन सागर में जापान से तथा दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान से विवाद शामिल हैं।

भारत और चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 3,488 किलोमीटर से संबंधित सीमा विवादों को सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधि स्तर की 23 दौर की वार्ता कर चुके हैं।

चीन और भूटान लगभग 400 किलोमीटर के सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए 25 दौर की वार्ता कर चुके हैं।

श्वेत पत्र में राष्ट्रपति शी चिनपिंग की अध्यक्षता वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) द्वारा शासित राजनीतिक व्यवस्था के लिए खतरों की पहचान की गई है।

इसमें कहा गया है कि यदि राजनीतिक सुरक्षा की गारंटी नहीं दी गई तो चीन अनिवार्य रूप से खंडित और बिखरी हुई स्थिति में पहुंच जाएगा।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश