पाकिस्तान में क्षतिग्रस्त किए गए मंदिर को मरम्मत के बाद हिंदुओं को सौंपा गया

पाकिस्तान में क्षतिग्रस्त किए गए मंदिर को मरम्मत के बाद हिंदुओं को सौंपा गया

  •  
  • Publish Date - August 10, 2021 / 12:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुल्तान, नौ अगस्त (एपी) मध्य पाकिस्तान में नाराज भीड़ द्वारा पिछले सप्ताह बुरी तरह क्षतिग्रस्त किए गए एक मंदिर को मरम्मत के बाद हिंदू समुदाय को सौंप दिया गया है। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग कस्बे में बुधवार को एक गणेश मंदिर पर भीड़ ने हमला किया था। भीड़ ने एक स्थानीय मदरसे में कथित तौर पर पेशाब करने के लिए गिरफ्तार किए गए आठ वर्षीय हिंदू लड़के को अदालत द्वारा रिहा करने के विरोध में मंदिर पर हमला किया था।

जिला प्रशासक खुर्रम शहजाद ने कहा कि स्थानीय हिंदू जल्द ही मंदिर में पूजा फिर से शुरू करेंगे।

एपी सिम्मी नीरज

नीरज