परमाणु एजेंसी के बोर्ड ने ईरान से परमाणु सामग्री के बारे में सूचना देने के लिए सहयोग का अनुरोध किया
परमाणु एजेंसी के बोर्ड ने ईरान से परमाणु सामग्री के बारे में सूचना देने के लिए सहयोग का अनुरोध किया
विएना, 20 नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के संचालक मंडल ने बृहस्पतिवार को ईरान से उसके करीब-करीब हथियार श्रेणी के यूरेनियम के भंडारों के बारे में एजेंसी के निरीक्षकों को सटीक जानकारी देने और देश के परमाणु स्थलों तक पहुंच प्रदान करने के लिए पूरी तरह एवं त्वरित सहयोग का आह्वान किया।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के 35 सदस्यीय बोर्ड में 19 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। मतदान के परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए राजनयिकों ने यह जानकारी दी।
रूस, चीन और नाइजर ने इसका विरोध किया, जबकि 12 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया और एक ने मतदान नहीं किया।
यह प्रस्ताव फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका द्वारा प्रस्तुत किया गया। एसोसिएटेड प्रेस ने इसका मसौदा देखा।
एपी वैभव नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



