Plane Crash Latest News : रनवे पर क्रैश हुआ विमान.. करीब 25 लोगों की मौत की खबर आई सामने, जानें कैसे और कहां हुआ ये बड़ा हादसा

Plane Crash Latest News : रनवे पर क्रैश हुआ विमान.. करीब 25 लोगों की मौत की खबर आई सामने, जानें कैसे और कहां हुआ ये बड़ा हादसा |

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 07:07 AM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 09:13 AM IST

Sudan Military Plane Crash | Source : File Photo

Plane Crash in South Korea : दक्षिण कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 181 लोगों को ले जा रहा विमान दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि ये विमान और कहीं नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं।

read more : Mann Ki Baat 117th Episode : पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे करेंगे देशवासियों को संबोधित 

Plane Crash in South Korea : एक अधिकारी ने कहा है कि हवाईअड्डा आपातकालीन स्थिति से निपट रहा है और योनहाप की शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विमान दुर्घटना में करीब 25 लोगों के हताहत होने की खबर है। कथित तौर पर अग्निशमन अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रारंभिक चरण में लगी आग पर काबू पा लिया है।

योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह विमान बैंकॉक से आ रहा था और रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया। यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुई। साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ

साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में कितने लोग मारे गए हैं?

दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर हुए विमान दुर्घटना में लगभग 25 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे।

विमान कहाँ से आ रहा था?

यह विमान बैंकॉक से आ रहा था और मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के बाद क्या कदम उठाए गए?

दुर्घटना के बाद मौके पर दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं। अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया है और राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।