इस देश के राष्ट्रपति ने कहा-‘कोरोना वैक्सीन लगवाओ या फिर भारत चले जाओ’, नागरिकों को दी जेल भेजने की धमकी

इस देश के राष्ट्रपति ने कहा-'कोरोना वैक्सीन लगवाओ या फिर भारत चले जाओ', नागरिकों को दी जेल भेजने की धमकी

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 08:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्‍ली। विवादित बयानों पर हमेशा चर्चा में रहने वाले फिलीपींस (Philippines ) के राष्‍ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है, राष्‍ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने पहले से रिकॉर्ड किए गए उनके सार्वजनिक भाषण में कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन (Vaccination) के इच्छुक नहीं हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बावजूद अगर कोई वैक्‍सीन नहीं लगवाना चाहता तो वह भारत या अमेरिका जा सकता है।

ये भी पढ़ें :कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात छुपाने के मामले में इंडोनेशिया…

रोड्रिगो दुतेर्ते ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, इस समय देश एक बड़े संकट में हैं, देश में राष्‍ट्रीय आपातकाल है, आप लोग मुझे गलत मत समझिएगा लेकिन अगर आपमें से कोई वैक्‍सीन नहीं लगवाएगा तो मैं आपको गिरफ्तार करवा दूंगा। उन्‍होंने कहा, हम पहले से ही कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं और आप हमारे बोझ को और बढ़ा रहे हैं, तो आप सभी फिलिपिनो सुन रहे हैं, सावधान रहें। दुतर्ते ने अपने यहां के नागरिकों को धमकी देते हुए कहा कि उन्‍हें जबरदस्‍ती ताकत का इस्‍तेमाल करने के लिए मजबूर न करें, उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि जो लोग वैक्‍सीन नहीं लेना चाहते वह फिलीपींस छोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन से येलोस्टोन की बर्फ कम हो रही है, जल और वन्य जीवन …

उन्‍होंने कहा कि जो लोग मेरी धमकियों के बाद भी वैक्‍सीन नहीं लगवाना चाहते वह भारत या अमेरिका जा सकते हैं, जब तक आप यहां हैं तब तक एक ऐसे इंसान की तरह हैं जो वायरस फैला सकता है, समझदारी इसी में है कि खुद ही टीका लगवा लें। इससे पहले दुतर्ते ने कहा था कि, वह उन मूर्खों के कारण गुस्‍से में आ रहे है जो कोरोना वैक्‍सीन नहीं लगवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : किडनी ट्रांसप्लांट होने से पहले पूर्व राष्ट्रपति का निधन, इस देश के…

इससे पहले भी फ‍िलीपींस के राष्‍ट्रपति ने कोरोना वायरस के दौरान लगाए गए लॉकडाउन को लेकर विवादित बयान दिया था। राष्‍ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वालों को गोली मार देने का आदेश दे दिया था। इसके बाद देश में लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वाले कई लोगों को गोली मार देने की कथित घटना सामने आई थी।