हजारों इजराइली गोल्डिन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, मौत के 11 साल बाद गाजा से लाया गया था अवशेष

हजारों इजराइली गोल्डिन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, मौत के 11 साल बाद गाजा से लाया गया था अवशेष

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 03:19 PM IST

कफर सबा (इजराइल), 11 नवंबर (एपी)मध्य इजराइल में हजारों लोग इजराइली सैनिक लेफ्टिनेंट हैदर गोल्डिन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनका शव 11 वर्षों से गाजा में हमास के कब्जे में था।

गोल्डिन के अंतिम संस्कार के दौरान कब्रिस्तान में भारी भीड़ थी और आसपास की सड़कों पर भी लोग इजराइल के राष्ट्रीय ध्वज के साथ मौजूद थे।

लेफ्टिनेंट हैदर गोल्डिन का अंतिम संस्कार उनके परिवार के लिए भावुक करने वाला क्षण था, जिन्होंने उनके अवशेषों को घर लाने के लिए एक अभियान चलाया था।

हमास ने रविवार को गोल्डविन के अवशेष को लौटाया था। सात अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले हमले में बंधक बनाए गए चार लोगों के शव भी गाजा ने वापस किये।

गोल्डिन (23) की हत्या 2014 में इजराइल और हमास के बीच हुए युद्ध में युद्धविराम लागू होने के दो घंटे बाद हुई थी।

एपी धीरज दिलीप

दिलीप