कोलकाता, 12 नवंबर (भाषा) भारत के तीन शास्त्रीय संगीतकार रविवार को दिवाली पर इटली के ऐतिहासिक क्विरिनले पैलेस में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।
कोलकाता के गायक सुप्रियो दत्ता, सरोद वादक पार्थो सरोथी और तबला कलाकार संजू सहाय को इटली के राष्ट्रपति के तीन आधिकारिक आवासों में से एक, ‘क्विरिनले पैलेस’ के पॉलीन चैपल में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है।
क्विरिनले पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि समारोह में आम लोग भी शामिल हो सकते हैं और रेडियो पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
भाषा
जोहेब धीरज
धीरज