इजराइल में स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा हमला, तीन की मौत, कई घायल
Attack in israel : हिंसक हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव दल ने यह जानकारी दी
यरुशलम, Attack in israel : देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य इजराइल के अति-रूढ़िवादी यहूदी शहर एलाद में बृहस्पतिवार को हुए हिंसक हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव दल ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: सरगुजा: विकास के नाम पर ‘पुष्पा’ गटक गईं 18 लाख रुपए, अब मांग रही माफी
Attack in israel : पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि पीड़ितों को चाकू मारा गया या गोली मारी गई। अन्य परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिजली गुल…सियासत फुल! 12000 मेगावाट बिजली सप्लाई के बाद भी फूल रही पावर सेक्टर की सांसें?
Attack in israel : पुलिस ने बताया हमलावर को गोली मार दी गई है। शहर की नगर पालिका ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

Facebook



