नायग्रा-ऑन-द-लेक (ओंटारियो, कनाडा), 12 नवंबर (एपी) सात औद्योगिक लोकतंत्रों के संगठन (जी7) के शीर्ष राजनयिक बुधवार को यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे।
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो यूक्रेन और रक्षा सहयोग पर केंद्रित जी-7 सत्र में शामिल होंगे।
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ऐसे समय में दक्षिणी ओंटारियो में बैठक की मेजबानी कर रही हैं, जब अमेरिका और कनाडा जैसे पारंपरिक सहयोगियों के बीच रक्षा खर्च, व्यापार और गाजा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की युद्ध विराम योजना और रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों पर अनिश्चितता को लेकर तनाव बढ़ रहा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्होंने अमेरिका से 25 पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों की मांग की है।
कनाडा ने 13 लोगों और 11 संस्थाओं पर अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा की, जिनमें रूस के ड्रोन कार्यक्रम के विकास और तैनाती में शामिल कई लोग शामिल हैं।
ब्रिटेन ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए 1.7 करोड़ डॉलर की सहायता देगा। यह धनराशि बिजली, पानी आदि की आपूर्ति दुरूस्त करने और मानवीय सहायता के लिए खर्च की जाएगी।
कनाडा ने भी हाल में ऐसी ही घोषणा की थी।
यह दो दिवसीय बैठक नायग्रा-ऑन-द-लेक में हो रही है, जो अमेरिकी सीमा के निकट है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त कर दी है।
आनंद की रुबियो से मुलाकात होगी, लेकिन उन्होंने बताया कि अमेरिकी व्यापार मामलों का प्रबंधन एक अलग मंत्री के हाथ में है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जी-7 सहयोगियों के साथ सहयोग करने के बदले दूसरे देशों की व्यापार नीतियों से जुड़ी अपनी शिकायतों को दूर करने को ज्यादा प्राथमिकता दी है।
जी-7 में कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं।
आनंद ने मंगलवार से शुरू हुई इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, भारत, सऊदी अरब, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों को भी आमंत्रित किया है।
एपी
देवेंद्र अविनाश
अविनाश