दो रेलगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर, मची अफरातफरी, 150 से ज्यादा लोग घायल
दो रेलगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर, मची अफरातफरीः Tremendous collision between two trains, chaos, more than 150 people injured
बार्सिलोना : Tremendous collision between two trains स्पेन में बुधवार की सुबह बार्सिलोना के निकट दो रेलगाड़ियों के बीच टक्कर में 155 लोग घायल हो गए। हालांकि हादसे में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। स्पेनिश अधिकारियों ने यह जानकारी दी।कातालूनिया की आपातकालीन सेवा की ओर से बताया गया कि तीन लोगों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, लेकिन कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
Tremendous collision between two trains अधिकारियों ने कहा कि बार्सिलोना के उत्तर में स्थित ‘मोंटकाडा आई रीक्साक’ में एक पटरी पर दोनों रेलगाड़ियों के बीच टक्कर हुई। मैड्रिड में कातालूनिया सरकार के प्रतिनिधि एस्टर कापेला ने स्पेनिश नेशनल रेडियो को बताया कि अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

Facebook



