ट्रंप ने गाजा में युद्ध पर समझौते का आह्वान किया, प्रगति के संकेत सामने आये

ट्रंप ने गाजा में युद्ध पर समझौते का आह्वान किया, प्रगति के संकेत सामने आये

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 08:40 PM IST

तेल अवीव, 29 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बनती सहमति के बीच रविवार को गाजा में युद्ध विराम वार्ता में प्रगति लाने की अपील की।

उन्होंने एक ऐसे समझौते का आह्वान किया, जो 20 महीने से जारी युद्ध को रोक देगा।

इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा की योजना बनाई जा रही है, जो इस बारे में संकेत है कि एक नये समझौते पर काम हो सकता है।

ट्रंप ने रविवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “गाजा में समझौता करें। बंधकों को वापस करो।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को समझौते की उम्मीदें बढ़ाते हुए कहा था कि अगले सप्ताह युद्ध विराम समझौता हो सकता है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इस मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।”

ट्रंप ने इजराइल और हमास से गाजा में युद्ध समाप्त करने का बार-बार आह्वान किया है।

इजराइल और हमास के बीच वार्ता एक प्रमुख मुद्दे पर बार-बार विफल हो रही है, कि क्या संघर्ष को किसी युद्ध विराम समझौते के तहत समाप्त किया जाना चाहिए।

हमास के अधिकारी महमूद मरदावी ने नेतन्याहू पर समझौते की प्रगति में बाधा डालने का आरोप लगाया तथा टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि इजराइली नेता एक अस्थायी समझौते पर जोर दे रहे हैं, जिसके तहत केवल 10 बंधकों को रिहा किया जाएगा।

नेतन्याहू के प्रवक्ता उमर दोस्तरी ने मरदावी के दावे पर टिप्पणी किए बिना कहा कि ‘‘युद्ध समाप्त करने में हमास ही एकमात्र बाधा है।’’

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में इजराइली गोलीबारी में 88 और लोग मारे गए, जिससे 20 महीने से अधिक समय से जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56,500 हो गई।

इजराइली सेना ने रविवार को उत्तरी गाजा के बड़े हिस्से से फलस्तीनियों को सामूहिक रूप से निकालने का आदेश दिया।

एपी

देवेंद्र सुभाष

सुभाष