द हेग, 24 जून (एपी) दुनिया के सबसे बड़े सैन्य गठबंधन ‘उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन’ (नाटो) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नीदरलैंड के राजा के शाही महल में निवास करेंगे।
ट्रंप बुधवार को 32 सदस्यीय नाटो के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार रात यहां हेग पहुंच रहे हैं और वह शाही महल में विश्राम करेंगे।
ट्रंप मंगलवार रात यहां पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से ह्यूस टेन बॉश महल जाएंगे, जो शहर के बाहरी इलाके में जंगल में स्थित है। महल में वह नीदरलैंड के राजा विलेम-अलेक्जेंडर द्वारा नाटो नेताओं के लिए आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे।
ट्रंप के नीदरलैंड प्रवास के दौरान उत्तरी सागर तट पर नूर्डविज्क शहर के एक शानदार होटल में ठहरने की उम्मीद थी।
नीदरलैंड की सरकारी सूचना सेवा की प्रवक्ता अन्ना सोफिया पोस्टहुमस ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि राष्ट्रपति उस महल में रात्रि विश्राम करेंगे, जहां विलेम-अलेक्जेंडर, अर्जेंटीना में जन्मी उनकी पत्नी रानी मैक्सिमा और उनकी तीन बेटियां रहती हैं। हालांकि, राजकुमारियां अधिकांशतः पढ़ाई के लिए शाही निवास से बाहर ही रहती हैं।
एपी धीरज अविनाश
अविनाश