कांग्रेस में ट्रंप का संबोधन: मेलानिया ने आम अमेरिकियों को ‘खास’ अतिथियों के तौर पर आमंत्रित किया

कांग्रेस में ट्रंप का संबोधन: मेलानिया ने आम अमेरिकियों को ‘खास’ अतिथियों के तौर पर आमंत्रित किया

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 09:07 PM IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, चार मार्च (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार आसीन होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित करेंगे और इस अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने विशेष अतिथियों के तौर पर एक दमकलकर्मी का परिवार, बंधक बनाए गए अमेरिकी शिक्षक समेत सामान्य पृष्ठभूमि वाले कई लोगों को आमंत्रित किया है।

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी करने के आरोपी द्वारा मारे गए एक दमकलकर्मी के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी शिक्षक और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग छात्रा के परिजन को आमंत्रित किया है। ये सभी मंगलवार को राष्ट्रपति के संसद के संयुक्त सत्र पर पहले संबोधन के लिए आमंत्रित विशेष अतिथियों में शामिल हैं।

ये लोग अमेरिकी ‘कैपिटल’ (संसद) में मेलानिया और ट्रंप के साथ शामिल होंगे, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ‘व्हाइट हाउस’ में अपने दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपना पहला संबोधन देंगे।

एक बयान में कहा गया, ‘‘ये सभी लोग विभिन्न क्षेत्रों के हैं। इनके पास पिछले प्रशासन की आपदाओं और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अमेरिका के सुनहरे दौर की शुरुआत करने के लिए पहले से ही लागू की गई ऐतिहासिक उपलब्धियों के बारे में शानदार कहानियां हैं।’’

अतिथियों में हेलेन कॉम्पेरेटोरे और उनकी बेटियां एलिसन और कायली शामिल हैं। हेलेन कॉम्पेरेटोरे दमकलकर्मी कोरी कॉम्पेरेटोरे की पत्नी हैं, जिनकी हत्या उस बंदूकधारी ने की थी, जिसने जुलाई 2024 में बटलर, पेनसिल्वेनिया में एक रैली में ट्रंप पर गोली चलाई थी। ट्रंप उस समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे।

बटलर, पेनसिल्वेनिया के मार्क फोगेल इतिहास के शिक्षक हैं, जिन्हें रूसी सरकार ने बंधक बना लिया था और गलत तरीके से रूसी जेल में 14 साल की सजा सुनाई थी। बयान में कहा गया है, ‘‘12 फरवरी को राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क की 95 वर्षीय मां मालफिन से किया अपना वादा पूरा किया कि वे मार्क को घर वापस लाएंगे।’’

भाषा आशीष धीरज

धीरज